ऑनलाइन आवेदन पर दोदिन में जारी किया पहला पट्टा

ऑनलाइन आवेदन पर दोदिन में जारी किया पहला पट्टा

जयपुर, 29 नवम्बर। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत की पहल पर नागरिकों को सुदृढ एवं पारदर्शी सेवा देने के लिए ऑनलाईन आवेदन सेवा के तहत शुक्रवार 29 नवंबर, 2019 को जेडीए में पहला पट्टा जारी किया गया, 2 दिन में 37 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।
जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए द्वारा पट्टे के लिए 27 नवंबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन सेवा शुरू की गई थी। जिसके तहत आज जोन-09 में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के तहत पहला पट्टा जारी किया गया । उन्होंने बताया कि पट्टे जारी करने की तय सीमा 30 दिवस निर्धारित है, जिससे भी कम अवधि केवल दो दिन में जेडीए द्वारा यह पट्टा जारी किया गया है । उन्होंने बताया कि गत दो दिनों में पट्टो के लिए 37 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए नवाचार एवं डिजीटाईलाईजेशन करते हुएआम नागिरकों की सुविधार्थ, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं एकरूपता लाने के जेडीए, सहकारी समिति एवं निजी खातेदारी की अनुमोदित योजनाओं के भूखण्डों के पट्टे के आवेदन ऑनलाईन किए गए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकों को फायदा मिल सके ।
  • Powered by / Sponsored by :