9 बीघा भूमि से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

9 बीघा भूमि से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

जयपुर, 20 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम दहमी कला बगरू एवं ग्राम हरमाडा में 9 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल की सडकों एवं बाउण्ड्रीवाल्स को ध्वस्त किया ।
जेडीए पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने बताया जोन-12 के ग्राम दहमी कला बगरू तहसील सांगानेर के खसरा नं. 630, 631, 632, 634, 636 की लगभग 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल की सडकें एवं बाउण्ड्रीवाल्स का निर्माण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी से खुर्दबुर्द एवंध्वस्त किया गया ।
उन्होंने बताया कि जोन-13 के ग्राम हरमाडा के खसरा नं. 147/872 की लगभग 4 बीघा खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल की सडकों का निर्माण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी से खुर्दबुर्द करवाया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :