160 फीट सड़क सीमा व स्लिप लाईन में आ रहे अतिक्रमणों को हटाए

160 फीट सड़क सीमा व स्लिप लाईन में आ रहे अतिक्रमणों को हटाए

जयपुर, 26 जुलाई । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सोमवार कार्रवाई करते हुए ग्राम-चक साली ग्रामपुरा गोनेर रोड़ 160 फीट सेक्टर रोड़ व स्लिप लाईन की रोड़ पर करीब 01 किलोमीटर तक किये गये अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । साथ ही जेडीए अप्रूव्ड़ कॉलोनी रामनगर सोड़ाला, नन्दपुरी में स्वीकृति-अनुमोदित नक्शे के विपरीत उल्लंघन कर सैटबैक बायलॉज का गम्भीर वायलेशन कर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया ।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-09 के क्षेत्राधिकार ग्राम-चक सालीग्रामपुरा गोनेर रोड़ 160 फीट सेक्टर रोड़ व सिल्प लाईनकी रोड़ पर करीब 01 किलोमीटर तक आस-पास के गांव के निवासियों द्वारा छड़िया, पत्थर, पट्टियां, मलबा, लकडी का सामान इत्यादि डालकर कब्जा-अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध कररखा था । जिससे गांव के निवासियों आस-पास के लोगों, आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था; जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर किये गये अतिक्रमणों को जोन से चिन्हित् कर जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया गया ।

जेडीए द्वारा ग्राम-सालीग्रामपुरा गोनेर रोड़ पर मौजिका ग्रुप बिल्डर्स के द्वारा 160 फीट रोड सीमा पर अतिक्रमण कर रोडी, बजरी, इत्यादि सामान डालकर रास्ता अवरूद्व कर रखा था; जिसे जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर 160 फीट रोड. सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-09, 10, 11, 14 व स्थानीय पुलिस थाना रामनगरियां का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई ।

जेडीए द्वारा जोन-05 के क्षेत्राधिकार में जेडीए अप्रूव्ड़ कॉलोनी रामनगर सोड़ाला, नन्दपुरी प्लॉट नं. 30 में निर्माणाधीन भवन-फ्लेटस् में स्वीकृति-अनुमोदित नक्शे के विपरीत उल्लंघन कर सैटबैक बायलॉज का गम्भीर वायलेशन कर अवैध रूप से बनायी गई सिढ़ीयां, लिफ्ट के स्ट्रेक्चर इत्यादि को दिनांकः 22.07.2021 को ध्वस्त किया गया था; शेष रहे लोहे के पिल्लर व अन्य अवैध निर्माण को प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 26.07.2021 को जोन-05 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा लोखण्डा मशीनो, गैस कटर व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-05 व स्थानीय पुलिस थाना महेश नगर का जाप्ता प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबरगार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई ।
  • Powered by / Sponsored by :