जेडीए सुनेगा कोचिंग एवं रूफटॉप रेस्टारेंट संचालकों का पक्ष

जेडीए सुनेगा कोचिंग एवं रूफटॉप रेस्टारेंट संचालकों का पक्ष

जयपुर, 19 अगस्त। जयपुर शहर में जोन-1 से 8 तक के क्षेत्र में कोचिंग एवं रेस्टोरेंट संचालकों का पक्ष सुनने एवं विचार-विमर्ष के लिए जेडीए के मंथन सभागार में 21 एवं 22 अगस्त, 2019 मीटिंग आयोजन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने बताया कि 21 अगस्त, 2019 को कोचिंग संचालको तथा 22 अगस्त, 2019 रूफ टॉप रेस्टारेंट संचालकोसे उनका पक्ष जानने के लिए प्रातः 11.00 बजे मंथन सभागार में मीटिंग आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि कोचिंग संचालकों एवं रूफ टॉप रेस्टारेंट संचालको द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर संचालकों द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत करने पर यह बैठक की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि जेडीए द्वारा जोन-1 से 8 तक में संचालित कोचिंग संस्थानोंएवं रूफटॉप रेस्टोरेंटों का सर्वे कर अनियमतता पाए जाने पर धारा 32 के तहत नोटिसजारी किये गये थे ।
  • Powered by / Sponsored by :