जेडीए के साथ सहयोग कर छात्रों की सुरक्षा करेंगे सुनिश्चित

जेडीए के साथ सहयोग कर छात्रों की सुरक्षा करेंगे सुनिश्चित

जयपुर विकास प्राधिकरण, नगरनिगम तथा राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर की संयुक्त मीटिंग में सौहार्दपूर्ण तरीक़े से इस बात पर सहमति हुई कि कोचिगं सचांलक यथा सम्भव सारे नियमों का पालन करते हुए अग्नीशमन,पार्किंग आदी की व्यवस्था कर शीघ्र ही असमंजस की स्थिति को समाप्त कर छात्रों को शिक्षा के लिये अनुकूल वातावरण उपलब्द करवाया जायेगा
राजस्थान कोचिगं इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर के अघ्यक्ष जितेन्द्र गोरसी ने बताया कि जेडिए सतर्कता आयुक्त प्रीति जैन ने 26:08:2019 को राजस्थान कोचिगं इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर के पदाधिकारियों की शासन सचिव स्वयत्त शासन विभाग की सचिवालय में होने वाली मीटिगं के निर्णय आने तक कोचिगं संस्थानों के ख़िलाफ़ होने वाली कार्यवाही को विराम दे दिया हैं.
राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर के सह अघ्यक्ष रघुवीर सिहं डागुर ने जेडीए, नगरनिगम तथा प्रशासन से कोचिगं संस्थानों को हुक्काबर, रूफ टेप रेस्टोरेंट की श्रेणी में नही रखने का निवेदन कर कोचिंग सचांलको के साथ जेडिए तथा नगर निगम की मीटिंग को सकारात्मक पहल क़रार दिया .
राजस्थान कोचिगं इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर के प्रवक्ते अनीष कुमार ने विज्ञ्प्ति जारी कर बताया कि कोचिगं संचालकों के स्थाइ समाधान के लिये विघानसभा स्तर पर कोचिगं हब बनाना ही एकमात्र समाधान है और राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर हर क़ीमत पर कोचिगं संस्थानों तथा दूरदराज़ से अपना भविष्य सँवारने आये छात्रों के ख़िलाफ़ की जाने वाली पक्षपातपूर्ण रुख़ का सख़्त विरोध किया जायेगा.
  • Powered by / Sponsored by :