जे.पी.फाटक अण्डरपास में यातायात का आवागमन किया शुरू

जे.पी.फाटक अण्डरपास में यातायात का आवागमन किया शुरू

जयपुर, 21 अगस्त। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल के निर्देश पर जेडीए द्वारा त्वरित कार्य कर तेज वर्षा से अण्डरपास में भरे पानी को पम्पों से खाली करवाकर शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दिया गया है । 14 अगस्त को आई अत्यधिक बारिश के कारण जयपुर-दिल्ली रेल्वे लाईन परबने जे.पी.फाटक अण्डरपास में पानी भर गया था ।
उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा जयपुर-दिल्ली रेल्वे लाईन पर करीब आठ वर्ष पूर्व जे.पी.अण्डरपास का निर्माण करवाया गया था । इसके बनने से सहकार मार्ग पर लगने वाली वाहनों की भीड़ से निजात मिली एवं बरकत नगर, महेश नगर, टोंक फाटक आदि कॉलोनियों में निवास करने वाले लोगों को ट्रेफिकजाम से राहत मिली । अण्डरपास में वर्षा के पानी को रोकने के लिए वाटर हार्वोस्टिंग का निर्माण भी किया गया है लेकिन बारिश अत्यधिक होने के कारण सहकार मार्ग पर 3-4 फीट पानी भरने से यह समस्या उत्पन्न हुई ।
जेडीसी ने बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण अण्डरपास में हुए जल भराव को खाली करने से अब महेश नगर, टोंक फाटक, बरकत नगर, करतारपुरा आदि कॉलोनियों में आने-जाने वाले वाहनों को अण्डरपास से सुगम एवं सुरक्षित मार्ग मिल सकेगा ।
  • Powered by / Sponsored by :