जेडिए,नगरनिगम,राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर मिलकर करेगें कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षापर मन्थन

जेडिए,नगरनिगम,राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर मिलकर करेगें कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षापर मन्थन

कोचिगं संचालकों के नगर निगम तथा जेडीए के फ़ायर एन ओ सी एवं पार्किंग के नाम पर नोटीस देने तथा कुछ कोचिगं संस्थानों को सीज करने के विरोध मे आन्दोलन की चेतावनी के बीच जेडिए ने कोचिंग संचालकों, जेडिए तथा नगर निगम के अघिकारियों की सयुंक्त मीटिंग बुलाइ है .
राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन के सह अध्यक्ष रघुवीर सिंह डागुर ने प्रेस विज्ञ्यप्ति जारी कर बताया कि पूरजयपुर विकास प्राधिकरण की सतर्कता आयुक्त जेडिए पुलिस आयुक्त प्रीति जैन ने पूर्व मे कोचिंग संचालकों द्वारा राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर के नेत्रत्व मे जेडिए आयुक्त रविकान्त को दिये गये ज्ञापन का हवाला देकर 21:08:2019 बुध वार सुबह ग्यारह बजे जेडिए के मन्थन सभागार मे संयुक्त मीटिंग मे शामिल होने के लिये मीटिंग नोटीस द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया हैं .
इस मीटिंग मे विधान सभा स्तर पर कोचिंग हब के लिये स्थान उपलब्द होने तक कोचिंग संस्थानों मे पढ़ने वाले छात्रों को प्रायोगिक रूप से यथा सम्भव सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग स्थल उपलब्ध करवाने पर विचार मन्थन किया जायेगा.
राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट एसोसिएशन जयपुर के प्रवक्ता तथा मीडिया प्रभारी अनीष कुमार ने कहा कि कोचिगं सचालक छात्रों की सुरक्षा में कोइ कमी नहीं छोढेगें फिर भी मीटिंग के बाद
प्रशासन तथा सरकार का कोचिगं संचालकों तथा भवन मालिकों के प्रति इसी प्रकार पक्षपातपूर्ण रवय्या रहा तो जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तय्यारी कर रहे तीन लाख छात्र ,उनके अभिभावक,शिक्षक,होस्टल संचालक,लाइब्रेरी सचांलक तथा अन्य सगंटनो एवं नागरिकों को लेकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी.
  • Powered by / Sponsored by :