राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन

जालोर, 25 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बुधवार को बहुउद्देश्य हॉल में आयोजित पोषण मेले का जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पोषण अभियान में आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होने कहा कि सही पोषण देश रोशन का संदेश देते हुए पोषण अभियान को जालोर जिले में जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को इसमे जोड़ना होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई ने पोषण अभियान के तहत विभाग द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाने के संबंध में सम्पूर्ण जालोर जिले की आठ परियोजनाओं में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में बताते हुए पोषण अभियान की प्रगति की जानकारी दी।
पोषण मेले में गोद भराई, प्रवेश उत्सव, अन्नप्राशन आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजन का जिला कलक्टर ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र गरवा व उप पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग ने व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन किया व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण अभियान में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। सायला सीडीपीओ महेशचन्द गुप्ता व भीनमाल सीडीपीओ घेवर राठौड ने अपने विचार व्यक्त किए। पोषण मेले में मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती शैलजा माथुर ने किया। पोषण मेले की जिला समन्वयक सुश्री मोना पुरोहित ने पोषण के पांच सूत्रों की जानकारी देते हुए उनका अवलोकन किया।
इस अवसर पर श्रीमती शरमीन बानो, श्रीमती ज्योत्सना दवे, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती नीरा माथुर, धर्मचन्द यादव, इन्द्र परमार व भरत कुमार उपस्थित रहें ।
  • Powered by / Sponsored by :