राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

जालोर, 24 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बालिकाओं का जन्म दिवस मनाया गया तथा बालिकाओं के नाम से पौधारोपण किया गया साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वही रैली निकालकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का सन्देश देकर लोगों को जागरूक किया गया एवं शपथ ग्रहण कराई गई। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर देश की बेटियों के गौरवमयी, उपलब्धियों से उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं को अवगत करवाकर बेटियों के महत्व, बच्चें एवं बच्चियों में भेद नहीं करने के लिए महिलाओं पर अत्याचार एवं उनको परेशान नहीं करने के साथ ही लिंग परीक्षण करवाकर बच्चियों की भ्रण हत्या नहीं करने आदि के बारे में जागरूक किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :