जिले में 9.05 लाख 804 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

जिले में 9.05 लाख 804 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

जालोर, 8 दिसम्बर। जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत 7 दिसम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें पांचों विधानसभाओं में कुल 9 लाख 5 हजार 804 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त अभी तक 6 हजार 785 डाक मतपत्र भी अलग से प्राप्त हो चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.कोठारी ने बताया कि जिले में 7 दिसम्बर को हुए मतदान का कुल प्रतिशत 69.34 रहा जिसमे सर्वाधिक मतदान सांचौर विधानसभा में 80.73 प्रतिशत तथा सबसे कम जालोर विधानसभा में 61.02 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार आहोर विधानसभा में 61.54 प्र्रतिशत, भीनमाल विधानसभा में 65.91 प्रतिशत व रानीवाडा विधानसभा में 77.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 69.34 मतदान प्रतिशत में पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 67.70 व महिलाओं का प्रतिशत 71.18 रहा। पांचों विधानसभाओं में सांचौर विधानसभा को छोडकर सभी विधानसभाओं में महिला मतदान का प्रतिशत अधिक रहा। आहोर विधानसभा में 57.88 प्रतिशत पुरूष व 65.61 प्रतिशत महिला मतदान, जालोर विधानसभा में 58.81 प्रतिशत पुरूष व 63.52 प्रतिशत महिला मतदान, भीनमाल विधानसभा में 64.42 प्रतिशत पुरूष व 67.57 प्रतिशत महिला मतदान, सांचौर विधानसभा में 81.16 प्रतिशत पुरूष व 80.25 प्रतिशत महिला मतदान तथा रानीवाडा विधानसभा में 75..77 पुरूष व 78.93 प्रतिशत महिला मतदान रहा।
उन्होंने बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में हुए मतदान में कुल 9 लाख 5 हजार 804 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे 4 लाख 66 हजार 371 पुरूष व 4 लाख 39 हजार 432 महिला मतदाताओं व 1 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया। आहोर विधानसभा में 1 लाख 51 हजार 263 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमे 74 हजार 928 पुरूष व 76 हजार 334 महिलाओं व 1 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया। जालोर विधानसभा में 1 लाख 62 हजार 114 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमे 82 हजार 670 पुरूष व 79 हजार 444 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। भीनमाल विधानसभा में कुल 1 लाख 81 हजार 957 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमे 93 हजार 894 पुरूष व 88 हजार 63 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सांचौर विधानसभा में कुल 2 लाख 25 हजार 843 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे 1 लाख 19 हजार 619 पुरूष व 1 लाख 6 हजार 224 महिला मतदाताओं ने मतदान किया तथा रानीवाडा विधानसभा में कुल 1 लाख 84 हजार 627 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमे 95 हजार 260 पुरूष व 89 हजार 387 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 6 हजार 785 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं जिनमे आहोर विधानसभा में 1009 डाक मतपत्र, जालोर विधानसभा में 1152 डाक मतपत्र, भीनमाल विधानसभा में 1231 डाक मतपत्र, सांचौर विधानसभा में 2096 डाक मतपत्र तथा रानीवाडा में 1297 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।
  • Powered by / Sponsored by :