बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ 2 मिनट का मौन

बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ 2 मिनट का मौन

जालोर 30 जनवरी । शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के बाद दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से आत्म शांति की प्रार्थना की गई ।
जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को आयोजित शहीद दिवस पर प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पश्चात हनुमान सेवा समिति एवं राजकीय बालिका महाविद्यालय की बालिकाओं तथा लोक कलाकार गलबाराम भील ने बापू के प्रिय भजनो यथा रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिये एवं साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल आदि की प्रस्तुतियॉ दी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहीद दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. करतारसिंह मीणा, बालक व बालिकाएँ तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :