एन.पी.ए.ऋणों की वसूली में राज्य स्तर पर जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रथम

एन.पी.ए.ऋणों की वसूली में राज्य स्तर पर जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रथम

जालोर, 15 नवम्बर। राज्य स्तर पर एन.पी.ए.ऋणों की वसूली में जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रथम स्थान पर रहा।
जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. जालोर के प्रबन्ध निदेशक ओमपालसिंह भाटी ने बताया कि राज्य की शीर्ष सहकारी बैंक जयपुर स्तर से राज्य के जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में एन.पी.ए.ऋण खातों की समीक्षा के दौरान शीर्ष सहकारी बैंक स्तर पर पांच सर्वाधिक एवं न्यूनतम वसूली करने वाली जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक राज्य स्तर पर जून, 2019 तक बैंक द्वारा 127.29 लाख की वसूली की गई जो बढ़कर माह अक्टूबर, 2019 में 306.91 लाख की वसूली कर बैंक राज्य में प्रथम रहा हैं।
बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने गुरूवार को जिला स्तरीय अनुप्रवर्तन एवं समीक्षा कमेटी की बैठक में एनपीए ऋणों की वसूली समीक्षा के दौरान बैंक के प्रबन्धक ओमपालसिंह भाटी द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि स्टाफ अल्पता के बावजूद बैंक स्टाफ द्वारा अथक प्रयासों से एनपीए ऋणों के प्रति वसूली की गई।
बैंक के प्रशासक व जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने समीक्षा बैठक के दौरान बैंक स्टाफ द्वारा बधाई देते हुए एनपीए ऋणों की वसूली के प्रति सजग रहते हुए वसूली के प्रयास जारी रखने के निर्देश जारी किए।
  • Powered by / Sponsored by :