मतदान दल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करें- कोठारी

मतदान दल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करें- कोठारी

जालोर 6 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल. कोठारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनावों के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं मतदान दल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के इस महत्ती कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दें वही समय-समय पर सूचनाओं का भी सम्प्रेषण करते रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल. कोठारी गुरूवार को स्थानीय वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान कार्मिकों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित मतदान दलों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार ईवीएम मशीनों के साथ ही वीवीपैट को जोडा गया है इसलिए वीवीपैट की पूर्ण कार्य विधि को समझते हुए विधानसभा आम चुनावों को बिना किसी त्रुटि के सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण कार्य हैं इसलिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सावधानीपूर्वक कार्य करते हुए पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक चुनाव कार्यो को अंजाम दें।
प्रशिक्षण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने मतदान दलों के मॉक पोल, मशीनों की तैयारी व अन्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी समय-समय पर सूचनाएं सम्प्रेषित करें। मुख्य प्रशिक्षक मुकेश सोलंकी ने मतदान से सम्बन्धित प्रक्रिया, सामग्री प्राप्ति, जांच, मॉक पोल, वास्तविक मतदान आदि के बारे में विस्तार से जानकारियाँ दी।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती शैला एन. मारक, राघव लंगर, पुलिस पर्यवेक्षक आर.एन. पोकले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरेन्द्र थोरी तथा जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर्स, माईक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :