फसल खराब से प्रभावित किसानों को 8 फरवरी तक जमा करवाने होंगे दस्तावेज

फसल खराब से प्रभावित किसानों को 8 फरवरी तक जमा करवाने होंगे दस्तावेज

जालोर, 4 फरवरी। खरीफ फसल 2018 में सायला तहसील क्षेत्र के फसल खराबा से प्रभावित किसान कृषि अनुदान के लिए 8 फरवरी तक अपने आवेदन व दस्तावेज संबंधित पटवारी या भू-अभिलेख निरीक्षक के पास जमा करवा सकते हैं।
सायला उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि राज्य के आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार खरीफ फसल 2018 (संवत् 2075) में प्रभावित किसानों को कृषि आदान अनुदान वितरण के लिए राज्य आपदा मोचन निधि व राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के सहायता के मानदण्डों के अनुसार बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक का खराबा होने पर कृषि अनुदान उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान हैं।
उन्होंने बताया कि सायला तहसील क्षेत्र के फसल खराबा से प्रभावित किसान 8 फरवरी, 2019 तक अपने आवेदन व दस्तावेज संबंधित पटवारी या भू-अभिलेख निरीक्षक के पास जमा करवा सकते हैं। आवेदक द्वारा आवेदन के लिए दिए जाने वाले दस्तावेजों में बैंक खाता डायरी की प्रति जिसमे आधार कार्ड लिंक हो, आधार कार्ड की प्रति, मोबाइल नम्बर जो बैंक खाते से लिंक हो व खाता बैंक संख्या के आईएफएससी कोड देना आवश्यक हैं।
  • Powered by / Sponsored by :