शिक्षा विभाग द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था

शिक्षा विभाग द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था

जालोर 2 अप्रेल। शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन की स्थिति में विद्यार्थियों के ऑनलाईन शिक्षक के प्रबन्ध किये हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोहिसवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार जिले में यह विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत शाला दर्पण के होम पेज पर बच्चों के स्वाध्याय व अभ्यास के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन कंटेंट उपलब्ध करवाया गया है। इसके लिए शाला दर्पण के होम पेज पर स्क्रालिंग मैसेज और प्रेस रिलीज टैब पर विभिन्न ऑनलाईन कंटेंट स्त्रोत और उन्हें एक्सेस करने के लिए लिंक उपलब्ध कराये गये हैं।
इस संबंध में समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाअधिकारी, पी.ई.ई.ओ के माध्यम से शिक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अभिभावकों एवं विद्यार्थियों तक ये लिंक्स पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे बच्चे घर पर ही इच्छानुसार पढ़ाई व शिक्षण अभ्यास जारी रख सकें। शिक्षक सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों व वि़द्यार्थियो के संपर्क में रहकर तत्परता से विद्यार्थियों को विषयरत जिज्ञासाओं का निराकरण करते रहें। विषय अध्यापक विद्यार्थियों से दूरभाष या सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर लॉकडाउन की स्थिति में उनकी पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करें ।
  • Powered by / Sponsored by :