जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 10 परिवाद प्रस्तुत

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 10 परिवाद प्रस्तुत

जालोर 14 जून - आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुआ जहा पर जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने 10 परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी के समक्ष राजस्व, श्रम कल्याण, नगर परिषद जालोर, भीनमाल नगर पालिका, जीपीएफ, डिस्कांम एवं विकास अधिकारी सांचौर आदि से सम्बन्धित 10 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ रखी जिसे उन्होनें सुनते हुए सम्बन्धित उपस्थित अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर तत्काल समाधान किये जाने के आवश्यक निर्देश दिए वही पंचायत समिति मुख्यालयों पर उपस्थित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होनें बैठक में सम्पर्क समाधान पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि सम्पर्क समाधान प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी नियमित रूप से आफिस आते ही इनकों ऑनलाईन खोलकर इनका समाधान करे तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि वे शहरी क्षेत्रों में शीघ्र ही नालों की साफ-सफाई करवा लेवे ताकि वर्षा के दौरान नाले अवरूद्व नही हों।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल.विश्नोई, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता पी.सी. टांक, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ताराचन्द कुलदीप, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार, नगर परिषद के आयुक्त शिकेश कांकरिया सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :