कर्नल राज्यवर्धन ने लोकसभा में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शेष बचे कार्य जल्द कराने का आग्रह किया।

कर्नल राज्यवर्धन ने लोकसभा में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शेष बचे कार्य जल्द कराने का आग्रह किया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने लोकसभा में जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर 19 फ्लाईओवर में से 18 का कार्य पूरे किये जाने पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया और साथ ही शाहपुरा स्थित एक फ्लाईओवर जो अधूरा पड़ा है इसका कार्य पूर्ण करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा शाहपुरा मनोहरपुर के पास ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने के लिए भाजपा की पूर्व राज्य सरकार द्वारा जमीन चिन्हीत कर ली गई थी लेकिन अभी तक उसपर कार्य शुरू नही हुआ है, इसके शीघ्र पूर्ण होने से जनता को भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने में राहत मिलेगी, बडी तादात में हाईवे पर खडे होने वाले ट्रको से लगने वाले जाम व सड़क हादसों में कमी आऐगी। इसके अलावा ट्रक मेन्टीनेन्स करने वाले लोगों तथा ट्रकर्स को भी आराम मिल सकेगा।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 160 करोड़ रूपये की लागत से दौसा मनोहरपुर नेशनल हाईव तैयार करवाया है, 60 करोड़ की लागत से पावटा नारेहड़ा सड़क तैयार की गई है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग सिर्फ उन्ही के लिए नहीं है जो गाडियों से उसके उपर चलते है। राष्ट्रीय राजमार्ग की योजना जब बनाई गई तो इस बात का ध्यान नही रखा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग गांवों को बांट देता है राजमार्ग के एक तरफ अगर खेत है तो दूसरी तरफ मकान है, स्कूल एक तरफ है तो रिहायशी इलाका अलग तरफ है। उन्होंने बताया कि स्कूल बेग लेकर बच्चे या फिर सामान लेकर बुजुर्ग, महिला या युवा जब रास्ता पार कर रहे होते है तो 100 किमी. से अधिक की रफ्तार से आ रहे वाहनों के कारण हादसे का शिकार होते रहते है। कर्नल राज्यवर्धन ने मंत्रालय से इस प्रकार की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है।
  • Powered by / Sponsored by :