शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

जयपुर, 22 फरवरी 2021, सोमवार। श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री अभिजीत सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए श्री अशोक चौहान, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में, श्री नेमीचन्द खारिया सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर पूर्व के निर्देशन में श्रीमोहन मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व व श्री मनोहर लाल पुलिस निरीक्षक, प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में, श्री सुखवीर स.पु.नि., अशोक सिंह स.पु.नि., छीतर मल एचसी 554, अशोक पुनिया एचसी 511, धर्म सिंह एचसी 1821, श्री किशन सिंह हैड कानि. 1111, कानि. गण, प्रभूदयाल एफसी 2883, शंकर लाल एफसी 7740, बजरंग लाल एफसी 4689 रामप्रताप 4631 मनीष कुमार 10942, संतोष कुमार 118320 चालक दिनेश कुमार 5453, लोकेन्द्र सिंह 7590, धमेन्द्र कानि. 10390 बबलूराम 2767, रामप्रसादपुरी 6023 मोहनलाल 6339, योगेन्द्र लाल चालक 5781, जितेन्द्र कानि. 2516 की टीम गठित की गयी।
घटना का विवरणः- श्रीमोहन पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व व श्री मनोहर लाल पुलिस निरीक्षक, प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में घटित टीम द्वारा नाकाबन्दी व निगरानी बदमाशान करते हुए ईलाका थाना प्रताप नगर में द्वारका पुरी सर्किल से प्रधान मीणा व खुशीराम मीणा वाहन चोरो को गिरफ्तार कर निम्न प्रकारणों में निम्न मोटरसाईकिले बरामद की गई-
1. प्रकरण संख्या 612/20 धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व में खुशीराम मीणा व प्रधान से मोटर साईकिल हीरोहोण्डा स्टेनर नम्बर आरजे 14 बीबी 5648 बदामद की गयी।
2. प्रकरण संख्या 532/20 धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व खुशीराम व प्रधान मीणा से मोटर साईकिल हीरोहोण्डा नम्बर आरजे 14 वीएस 2503 बरामद की गयी।
3. प्रकरण संख्या 43/2021 धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व में खुशीराम मीणा व प्रधान मीणा से मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलेक्स नम्बर आरजे 14 एनडी 8111 बरामद की गयी।
4. प्रकरण संख्या 366/20 धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना चित्रकूट जिला जयपुर पश्चिम में खुशीराम मीणा व प्रधान मीणा से मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर आरजे 14 जेवाई 5558 बरामद की गयी।
5. प्रकरण संख्या 57/2019 धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना अशोक नगर जयपुर दक्षिण में खुशीराम व प्रधान मीणा से मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस नम्बर आरजे 14 एचयू 1258 बरामद की गयी।
6. तथा उक्त वारदातों के अलावा जयपुर शहर मे करीबन 2 दर्जन अन्य वारदातें मुल्जिमान से पूछताछ के दौरान स्वीकार की है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों का विवरणः-
1. प्रधान मीणा पुत्र श्री हरिया राम मीणा उम्र 24 साल जाति मीणा निवासी गांव सांता लम्बाकापुरा पुलिस थाना महुआ जिला दौसा।
2. खुशी राम मीणा पुत्र श्री तुलसीराम मीणा उम्र 26 साल निवासी गांव मचानकापुरा पुलिस थाना महुआ दौसा।
बरामदगीः- मोटर साईकिल 1. हीरोहोण्डा स्टेनर नम्बर आरजे 14 बीबी 5648 2. हिरो होण्डा नम्बर आरजे 14 वीएस 2503 3. हिरो एचएफ डिलेक्स नम्बर आरजे 14 एनडी 8111 4. हिरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर आरजे 14 जेवाई 5558 5. हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस नम्बर आरजे 14 एचयू 1258 बरामद की गयी तथा अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे मुल्जिमान से पूछताछ जारी है।
विशेष भूमिकाः- श्री लोकेन्द्र सिंह कानि. 7590 की विशेष भूमिका रही।
  • Powered by / Sponsored by :