निर्माणाधीन बिल्डिंगों से सामान चुराने वाले शातिर नकबजन गिरफ्तार

निर्माणाधीन बिल्डिंगों से सामान चुराने वाले शातिर नकबजन गिरफ्तार

जयपुर, 18 फरवरी। पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री हरेन्द्र कुमार ने बताया कि श्रीमान अजयपाल लाम्बा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम के द्वारा जयपुर शहर में चोरी, नकबजनी व सम्पति सबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। जिसके संबंध में अति. पुलिस उपायुक्त श्री अवनीश कुमार शर्मा सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त अशोक नगर श्री सोहेल राजा के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री राजेश गौतम, श्री विरेन्द्र सिह उनि., श्री बाबुलाल एचसी 1050, श्री राजेश कुमार कानि 9859 की टीम गठित की गयी।
टीम के द्वारा दिन रात अथक प्रयास कर गोपनीय रूप से सम्पति संबंधि चोरी मे संलिप्त संदिग्धो की जानकारी व निगरानी रख कर थाना हाजा के प्रकरण संख्या 47/2021 धारा 380,454 आईपीसी मे 1. ईमरान उर्फ मो ईमरान पुत्र श्री मो. रमजान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी 314 करीम होटल की गली पुराना जालूपुरा थाना जालूपुरा जयपुर व 2. शाहरूख उर्फ एडा पुत्र श्री मो. मजीद कुरेशी जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी म.न.220 दरबार स्कुल के सामने हमीद नगर जालूपुरा थाना जालूपुरा जयपर को दस्तयाब कर प्रकरण में चोरी गये माल मशरूका लिफ्ट के 03 बेरिंग बरामद किया गया। मुल्जिमान से जयपुर शहर में इसी प्रकार की अन्य घटनाओं के संबध में गहन पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात:- मुल्जिमान के द्वारा दिन मे सूने निर्माणाधीन मकानो व बिल्डींगो से सामान चुराकर कटटों में भरकर पैदल ही ले जाना पाया है।
  • Powered by / Sponsored by :