जयपुर पुलिस ने किया प्लाईवूड गोदाम मे हुए लाखो रूपये की चोरी का खुलासा

जयपुर पुलिस ने किया प्लाईवूड गोदाम मे हुए लाखो रूपये की चोरी का खुलासा

घटना का विवरण:- श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर पश्चिम श्री प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 18.07.2019 को परीवादी श्री उमेश सोमानी पुत्र श्री द्वारका प्रसाद सोमानी उम्र 51 वर्ष R/O G-835 बी रोड -14 विश्वकर्मा जयपुर मूल निवासी PN. D-235 दुर्गा मार्ग बनीपार्क थाना बनीपार्क जयपुर (पश्चिम) ने उपस्थित थाना होकर दर्ज करवाया
की श्रीमान जी दो-तीन दिन पूर्व हमें पता चला कि मेरी फर्म के गोदाम में पिछले 06-07 महीनो से चोरी हो रही है। इसके बाद हमने पुरे गोदाम का स्टॉक चेक किया | चेक करने पर हमें गोदाम में काफी मात्रा में माल कम मिला जिसकी अनुमानित राशि 16 से 17 लाख रुपयें है| उक्त वारदात का खुलासा कर माल मुल्जिमान की तलाश हेतु श्री बजरंग सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, श्री राजेन्द्र सिंह एसीपी चौमू जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन और निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम श्री मांगीलाल विशनोई के नेतृत्व मे श्री मदन लाल सउनि, श्री पवन कुमार हैडकानि न. 958, श्री महेन्द्र कानि 9344, श्री राजेश कुमार कानि न. 8638, श्री सुरेश कुमार कानि न. 8803 पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम व श्री दिनेश कुमार कानि न. 10957 तकनिकी सहायक कार्यालय पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम की एक टीम घठित कर माल मुल्जिमान की तलाश करने व वारदातो का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।
वारदात का खुलासाः- गठित टीम ने लगातार प्रयास, कडी मेहनत के साथ आसुचनाएं एकत्रीत कर मुल्जिमो की तस्दीक कर वारदात का खुलासा करते हुए
दिनांक 23.10.2020 को अभियुक्त विजय मीणा उर्फ विक्रम मीणा व विक्की योगी उर्फ विक्रम योगी को गिरफ्तार कर अभियुक्त की सुचना पर चोरी की गोदाम से चोरी की गई पलाईयो मे से कुछ माल बारामद किया गया तथा मुल्जिमो से पुछताछ व तफ्तीश जारी है। उक्त वारदात का खुलासा करने व मुल्जिमो की गिरफ्तारी मे कानि श्री महेन्द्र 9344 की अहम भुमिका रही है।
तरिका वारदातः- अभियुक्तगण दोनो परिवादी के गोदाम मे काम करते थे तथा रविवार को जब मालिक नही आता था तभी दोनो अभियुक्त मिलकर गोदाम से पलाईया चोरी कर टैम्पू से अपने-अपने घर पर ले जाकर रखते थे तथा उसके बाद उन पलाईयो को विक्रय करते थे।
  • Powered by / Sponsored by :