सेन्ट जे. के. एल. कॉलेज की 106 छात्राओें ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

सेन्ट जे. के. एल. कॉलेज की 106 छात्राओें ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

जयपुर, 23 जनवरी। पुलिस कमिश्नरेट के महिलाशक्ति आत्मरक्षा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सांगानेर के वाटिका रोड स्थित सेन्ट जे. के. एल. कॉलेज की 106 छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखें।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती सुनीता मीणा ने प्रशिक्षण ले रही छात्राओं के डेमो के दौरान उनका उत्साहवर्धन किया। इस डेमों द्वारा छात्राओं से कोई मनचला छेडखानी करें तो पहले उसे रोकें और फिर उस पर वार करें, कोई चाकू या पिस्तोल हाथ में लेकर दिखाये, रास्ते में कंधे पर हाथ रखने का प्रयास करें, कोई दुष्कर्म करने का प्रयास करें, इन सभी घटनाओें से आकस्मिक रूप से किस प्रकार अपना बचाव करें, इन सभी के बारे में गुर सिखाये गये । उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं अपने अधिकारों और कानून के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम में सेन्ट जे. के. एल कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 संगीता, पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता शार्दूल सहित कॉलेज की छात्रायें उपस्थित थी।
  • Powered by / Sponsored by :