पुलिस की गांजा माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही, गांजे के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की गांजा माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही, गांजे के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर 09 जनवरी। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री देशमुख परिस अनिल आईपीएस ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर उत्तर में नशीले एवं मादक पदार्थो की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री धमेंद्र सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त द्वितीय, जयपुर उत्तर, श्री अतुल साहू, सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर, जयपुर उत्तर एवं जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर प्रभारी श्री जयप्रकाश पूनियाँ, पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना भट्टा बस्ती, जयपुर उत्तर के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम से श्री हरिओम सिंह, स.उ.नि., श्री झाबरमल स.उ.नि., चन्द्रपाल हैडकानि., श्री सुरेन्द्र हैडकानि, श्री बुद्धराम कानि., श्री हनुमान सिंह कानि., श्री दिलबाग सिंह कानि., श्री कानाराम कानि. एवं श्री नवीन राणा कानि. एवं थाना भट्टा बस्ती से श्री रामश्रेवर लाल, उ.नि., श्री दिनेश कुमार स.उ.नि., श्री लेखराम हैडकानि., श्री राधेश्याम कानि, श्रीमति सुमनलता म.कानि. मय चालक बाबूलाल कानि. का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर सतत् निगरानी रखते हुये आरोपी श्रीमति आमना पत्नि श्री वहीद खां जाति कुरैशी मुसलमान, निवासी मच्छी मोहल्ला गोर्धन गेट के पास, भरतपुर हाल सर्वे न. 98, न्यू संजयनगर कच्ची बस्ती, टीले के उपर, थाना भट्टा बस्ती, जयपुर को 5 किलो 585 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री झाबरमल स.उ.नि. की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार महिला अभियुक्त से गांजा रखने एवं बेचने के बारे में पुछताछ जारी है।
  • Powered by / Sponsored by :