जयपुर पुलिस ने दबिश देकर 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार उनके कब्जे से स्मैक बरामद

जयपुर पुलिस ने दबिश देकर 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार उनके कब्जे से स्मैक बरामद

जयपुर दिनांक-17.10.2020 पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ. राजीव पचार ने बताया कि रामगंज क्षेत्र में बंजारा बस्ती में रामगंज पुलिस ने दबिश देकर 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्यवाही करने हेतु दिये गये विशेष दिशा- निर्देश के दौरान रामगंज में तंग गलियों में अल्प मात्रा में नये व नाबालिग बच्चों के मार्फत छोटी पुड़ियों से स्मैक सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर श्री सुरेश चन्द जाँगिड़ आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी रामगंज बी.एल. मीणा पुलिस निरीक्षक व टीम कानि. श्री गिरधर सिंह नं. 8123 कानि. श्री रोहिताश नं. 6055 कानि. श्री प्रदीप सिंह नं. 11108 कानि. श्री सियाराम नं. 3829, कानि. श्री मनोहर नं. 2535 कानि. श्री धर्मवीर नं. 8072 की टीम ने बंजारा बस्ती बाबू का टीबा में दबिश देकर 2 लड़कों को दबोचा जो नगर निगम की जर्जर खण्डरनुमा बिल्डिंग में बैठकर स्मैक की छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। जिनको पुलिस ने दबिस देकर 12 ग्राम स्मैक के साथ 2 लड़के 1.मौ० इरफान पुत्र श्री अब्दुल मजीद उम्र 21 वर्ष निवासी म.नं. 1670 ईमाम चौक, चौकड़ी तोपखाना हुजुरी पुलिस थाना रामगंज जयपुर 2.उमेर खान पुत्र स्व. श्री नवाब खान पठान उम्र 20 वर्ष निवासी म.नं.24408 बंजारा बस्ती, चौकड़ी तोपखाना हुजुरी पुलिस थाना रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
तस्करों ने स्मैक बेचने का तरीका बदला:-
पूछताछ पर 2 शख्सान ने बताया कि स्मैक बड़ी मात्रा में पुलिस के हाथ नहीं लगे इसलिए उनकी छोटी पुड़िया मिलीग्राम में बनाकर किसी दुपहिया वाहन से सप्लाई करते हैं। छोटी मात्रा में 5-7 पुड़िया मिलने पर कार्यवाही की संभावना कम रहती है। इसलिए किसी स्थान पर पुड़िया बनाकर वहीं पर गये लड़कों को पीने का लालच देकर उनसे सप्लाई करवाते हैं। पूछताछ पर स्मैक खो-नागोरियान से लाना बताया है। पुलिस बडी मात्रा मे स्मैक की बरामदगी हेतू सप्लायर को तलाश कर रही है। शख्सान के विरुद्ध मोबाईल छीनने व चोरी के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
  • Powered by / Sponsored by :