वांछित अपराधियों पर एक हजार रूपये ईनाम की घोषणा
जयपुर, 18 फरवरी। पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ. राजीव पचार ने बताया कि मुकदमा न. 515/2018 धारा 420, 406, 120बी भा.द.स. थाना ब्रहम्पुरी, जयपुर उत्तर में वांछित अरोपी 1. श्रीमती अनिता शर्मा पत्नी श्री गिर्राज शर्मा निवासी म.न. 79 ग्राउण्ड फ्लोर, गोविन्द नगर पूर्व विस्तार आमेर रोड जयपुर, 2. गिर्राज शर्मा पुत्र श्री राधेश्याम शर्मा निवासी म.न. 79 ग्राउण्ड फ्लोर, गोविन्द नगर पूर्व विस्तार आमेर रोड जयपुर बाद वारदात अपनी मसकन से रूहपोश व फरार चल रहा है। जिसकी तलाश के लिये काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक नहीं मिला।
वांछित आरोपी 1. श्रीमती अनिता शर्मा पत्नी श्री गिर्राज शर्मा 2. गिर्राज शर्मा पुत्र श्री राधेष्याम शर्मा को बंदी बनाने या बंदी करवाने या उनके द्वारा बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग करने या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को 1000/-अक्षरे एक हजार रूपये मात्र का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अन्तिम निर्णय पुलिस उपायुक्त उत्तर जयपुर का होगा।
वांछित आरोपी 1. श्रीमती अनिता शर्मा पत्नी श्री गिर्राज शर्मा 2. गिर्राज शर्मा पुत्र श्री राधेष्याम शर्मा को बंदी बनाने या बंदी करवाने या उनके द्वारा बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग करने या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को 1000/-अक्षरे एक हजार रूपये मात्र का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अन्तिम निर्णय पुलिस उपायुक्त उत्तर जयपुर का होगा।
- Powered by / Sponsored by :