मादक पदार्थ सप्लाईयर अभियुक्त गिरफ्तार

मादक पदार्थ सप्लाईयर अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर उत्तर एव श्री धर्मेन्द्र सिंह सागर अति. पुलिस उपायुक्त द्वितीय एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर उतर के निर्देशानुसार जयपुर मे बढती नशे की प्रवृति को देखते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश फरमाये जिस थाना हाजा से श्री कमेलश कुमार एसआई, श्रीमति मंजू तंवर एसआई, हैड कानि. मुरारीलाल 932, कानि. दिनेश 7195, कानि. रामानन्द 6204, कानि. शिवराज 10064, कानि. सुरेश चन्द 11610 टीम गठित कर मुखबीर की सुचना पर शिव शक्ति गेस्ट हाउस के सामने राम नगर कालोनी से तीन अभियुक्त 1. फिरोज खान पुत्र श्री रहमत खान जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी शिवाजी कालोनी वार्ड न.23 थाना निवाई जिला टोंक 2. केशव मीणा पुत्र पहली राम जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी ग्राम भजेडा चन्दपुरा तहसील राजगढ थाना राजगढ जिला अलवर 3. हेमराज उर्फ चुबा पुत्र श्री पांचूलाल उम्र 19 साल जाति तवंर (राजपूत) निवासी लासुडिया गेंद सरखण्डिया तहसील इकलेरा थाना इकलेरा जिला झालावाड के कब्जे से कुल 76.08 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व एक मोटर साईकिल न. आरजे 14-46 एम-5019 स्पलेण्डर प्लस जब्त की जाकर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया मुल्जिमान के खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा न. 155/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया। मुल्जिमान द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई झालावाड से जयपुर कराना बताया गया जिसके सम्बन्ध मे तफ्तीश जारी है।
  • Powered by / Sponsored by :