जयपुर विकास प्राधिकरण 27 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास को किया विफल

जयपुर विकास प्राधिकरण 27 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास को किया विफल

जयपुर, 14 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए इकोलॉजिक जोन में ग्राम बडी का बास की 27 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माणों को ध्वस्त करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया।
जेडीए एस.पी. श्रीमती प्रीति जैन ने बताया कि जोन-10 में मित्तल कॉलेज रोड, नाई की थडी के पास इकोलॉजिकल जोन में ग्राम बडी का बास के खसरा नं. 8300, 8301/9629, 8621, 8622, 8623/9628, 8624, 8902 की लगभग 27 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए 20 से 25 बाउण्ड्रीवाल एवं सडकों का निर्माण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया।
उन्होंने बताया कि ग्राम बडी का बास मोड पर लगभग 300 वर्गगज सरकारी भूमि पर लकडी की बाड बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे भी जेसीबी से हटवाया गया।
  • Powered by / Sponsored by :