लोकसभा चुनाव पूर्व तैयारियों की बैठक

लोकसभा चुनाव पूर्व तैयारियों की बैठक

जयपुर 18 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह यादव ने कहा कि जिले में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया का सम्पादन करने पर फोकस करते हुए अपने-अपने स्तर पर आवश्यक तैयारियां शुरू करें। श्री यादव शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव पूर्व तैयारियों की बैठक संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी होती है, इसलिए सभी आपस में समन्वय रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठां के अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग से समय-समय पर प्राप्त होने वाले निर्देशों का अच्छी तरह अध्ययन करे और इसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही तथा सूचनाओं का सम्प्रेषण टाईम लाईन के अनुसार सुनिश्चित करें।
बैठक में अधिकारियों को आगामी 25 जनवरी को 9 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी विधानसभा मुख्यालयों तथा मतदान केन्द्रों पर गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गये। साथ ही लोकसभा चुनावों के लिए सभी कार्यालयों मे ‘वोट्र अवेयरनेस फोरम‘ बनाने के भी निर्देश दिए गये।
बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का चयन, बूथ मैनेजमेन्ट एवं कम्यूनिकेशन प्लान सहित विभिन्न प्रकार के प्लान तैयार करने, सभी मतदाताओं विशेष कर दिव्यांगजनों के सुगम मतदान के लिए बूथों पर आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करने और मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत नवाचारों के साथ गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिये गए।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर-प्रथम श्री पुखराज सैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर-द्वितीय श्री नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर-तृतीय श्री अरविन्द सारस्वत, अतिरिक्त जिला कलक्टर-चतुर्थ श्री हरि सिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर-दक्षिण श्री धारा सिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर-पूर्व श्री महेश नारायण शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर-उत्तर श्री कनिष्क सैनी तथा लोकसभा चुनावों के लिए जिला स्तर पर गठित प्रकोष्ठों के अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :