अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों में निर्माण कार्य करवाया बंद

अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों में निर्माण कार्य करवाया बंद

जयपुर, 09 अक्टूबर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे अवैध निर्माणों को रूकवाया एवं एक बीघा सरकारी भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया।
पुलिस अधीक्षक श्री मामन सिंह यादव ने बताया कि जोन-7 में कृष्णा कुंज सिरसी रोड, जोन-8 में प्लाट नं. ई-92 एवं 93 दादू दयाल नगर, जोन-09 में बृजपुरी जगतपुरा, बृजपुरी एवं प्लाट नं. 81 बुद्धसिंहपुरा, प्लाट नं. 69 एवं 70 सूर्य नगर, प्लाट नं. 210 विष्वविद्यालय नगर, प्लाट नं. ए-37 एवं 155 रघुनंदन विहार, जोन-पीआरएन (उत्तर) में प्लाट नं. सी-17 एवं 18 षिव विहार जनकपुरी तथा जोन-पीआरएन (दक्षिण) में गणपति एन्क्लेव एवं वृंदावन विहार में अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे बंद करवाते हुए मौके से निर्माण के लिए उपयोग लिए जा रहे उपकरणों एवं सामानों को जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि जोन-04 में सवाई गैटोर पार्क की लगभग एक बीघा सरकारी भूमि पर तारबंदी, टीनषैड, पशुओं का बाडा, मिट्टी की डोल एवं फसल उगाकर अतिक्रमण कर कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी से हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
  • Powered by / Sponsored by :