जेडीए मांग के अनुसार उपलब्ध करवाएगा जमीन

जेडीए मांग के अनुसार उपलब्ध करवाएगा जमीन

जयपुर, 20 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नवाचार करते हुए जयपुर शहर में आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक, संस्थानिक, फार्म हाउस एवंरिसोर्ट के भूखण्ड एवं भूमि लोगों की मांग के अनुसार विभिन्न साईट्स पर नीलामी के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए शीघ्र ऑनलाईन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है ।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक, संस्थानिक, फार्म हाउस एवं रिसोर्ट इत्यादि भू-उपयोग भूखण्ड एवं भूमि आमजन को अपनी इच्छानुसार वांछित क्षेत्रफल, लोकेशन एवं बजट सीमा इत्यादि के अनुसार नीलामी के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे ।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित समीक्षा बैठक मेंयह निर्णय लिया गया । उन्होंने बताया कि व्यावसायिक गतिविधियों के लिए छोटे व्यावसायिक भूखण्डों की ज्यादा मांग रहती है । इसी बिंदु को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने निदेशक आयोजना को मांग अनुसार भूखण्ड आवंटन करने कीकार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए । इच्छुक व्यक्ति, संस्था, फर्म एवं कम्पनी भूखण्ड एवं भूमि के लिए जेडीए वेबसाईट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकेंगे
  • Powered by / Sponsored by :