जेडीए ने नव सृजित योजना में मूलभूत सुविधाओं हेतु पॉच करोड़ रूपये के कार्यादेश किये जारी

जेडीए ने नव सृजित योजना में मूलभूत सुविधाओं हेतु पॉच करोड़ रूपये के कार्यादेश किये जारी

जयपुर, 06 जनवरी । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित दुकानदारों/स्ट्रक्चर धारकों/भूखण्डधारकों को निवारू रोडपर नवसृजित योजना में दुकान भूखण्ड लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे ।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाडा आरओबी से प्रभावित जिन दुकानदारों द्वारा पूर्व में दुकान खाली करने की सहमति दी जा चुकी है, उन्हें जनवरी माह में लॉटरी के माध्यम से निवारू रोड पर नवसृजित योजना मेंदुकान/भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे । जिन दुकानदारों द्वारा पूर्व में सहमति नहीं दी गई है उनके द्वारा भी शीघ्र सहमति दे दी जाती है तो उनको भी लॉटरी में शामिल कर लिया जायेगा ।
जेडीसी ने बताया कि निवारू रोड पर नवसृजित योजना के संपूर्ण विकासकार्य जैसे पार्क, बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज एवं स्ट्रीट लाईट आदि के लिए 5.00 करोड रूपये के कार्यादेश जारी किये गये हैं ।
जेडीसी ने जोन उपायुक्त-02 को झोटवाड़ा आरओबी के समीप नाले के पास स्थित निजी भूमि के मालिक से वार्ता कर उक्तभूमि के पेटे जेडीए द्वारा अन्य स्थान पर भूमि दिए जाने के निर्देश दिए |
  • Powered by / Sponsored by :