21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

जयपुर, 18 जून 2019 । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिन्दु स्पिरिचुअल एण्ड सर्विस फाउण्डेशन राजस्थान (एच.एस.एस. फाउण्डेशन) द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 21 जून कोजयपुर के रामनिवास बाग स्थित यूनियन फूटबॉल ग्राउण्ड पर प्रातः 6.15 बजे ‘‘योगमहोत्सव’’ आयोजित किया जायेगा।
हिन्दु स्पिरिचुअल एण्ड सर्विस फाउण्डेशन राजस्थान (एच.एस.एस. फाउण्डेशन)के सचिव सोमकान्त शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सहयोग के रूप में भारतीय जनतापार्टी एवं उसके कार्यकर्ताओं सहित कई सामाजिक संस्थाऐं, जिनमें योग एवं थैरेपीसेन्टर, शिवाज योग संस्थान, अनन्य योग केन्द्र, संधान योग एवं थैरेपी सेन्टर, योगपीस, युनिवर्स योगा, पतंजलि महिला संगठन, अखिल भारतीय योग महासंघ, गुरूकुल योगसंस्थान, एस.ओ.एस. बालग्राम, योगस्थली, पूनम-ममताजी, जगद्गुरू संस्कृत महाविद्यालय, विवेकानन्द योग संस्थान, जयश्री योग संस्थान, रॉयल योगा मेडीटेशन, रोटरी क्लब, आई.एम.सी.टी. फाउण्डेशन, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी, गायत्री शक्तिपीठ सहित अनेक संस्थाऐं भाग लेंगी ।
सोमकान्त शर्मा ने बताया कि एच.एस.एस. फाउण्डेशन द्वारा पूर्व में भी इसतरह के कई कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि इस योग दिवस के अवसरपर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर योग कर शरीर को स्वस्थ बनायें।
  • Powered by / Sponsored by :