आईसीआईसीआई बैंक कैश वैन लूट वारदात का खुलासा मुख्य अभियुक्त गौरव सिंह सहित 3 गिरफ्तार

आईसीआईसीआई बैंक कैश वैन लूट वारदात का खुलासा मुख्य अभियुक्त गौरव सिंह सहित 3 गिरफ्तार

अति. पुलिस आयुक्त प्रथम, जयपुर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि दिनांक 17.10. 2020 को थाना क्षेत्र शिप्रापथ में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 31.50 लाख रूपये की लूट की वारदात के खुलासा करने के लिये श्री मनोज कुमार, पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण, श्री अवनीश कुमार शर्मा, श्रीमती सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर, डीएसटी जयपुर दक्षिण एवं थानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ, मानसरोवर, मुहाना, सांगानेर सदर, विधायकपुरी, श्याम नगर, महेश नगर, एवं सीएसटी प्रभारी श्री लखन सिंह खटाणा, श्री सुरेन्द्र यादव पुलिस निरीक्षक, श्री महेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया गया।
आयुक्तालय जयपुर की गठित विशेष टीमों के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व डिजीटल साक्ष्यों का संकलन किया जाकर गोपनीय सुत्रों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर आज दिनांक 18.10.2020 को सूचना मिली की कुछ लोग थानाक्षेत्र मुहाना के प्रजापति विहार के एक मकान में वारदात के बाद छिपे हुये हैं। सूचना के आधार पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री मनोज कुमार द्वारा श्री अवनीश कुमार अति. पुलिस उपायुक्त दक्षिण के नेतृत्व में श्री रामगोपाल सहायक पुलिस आयुक्त, सोडाला, श्री बालाराम आरपीएस थानाधिकारी थाना महेश नगर, श्री खलील अहमद थानाधिकारी थाना शिप्रापथ, श्री हीरालाल थानाधिकारी मुहाना, श्री सुरेन्द्र यादव पुलिस निरीक्षक, सीएसटी आयुक्तालय जयपुर, श्री मुकेश चौधरी पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी दक्षिण, श्री महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, सीएसटी, श्री रामबीर सिंह सहायक उप निरीक्षक सहित कमिष्नरेट स्पेशल टीम, आयुक्तालय जयपुर, जिला स्पेशल टीम दक्षिण, मय जाप्ता सहित तुरन्त मौके पर पहूंचकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संदिग्ध मकान को घेरा उसी समय तीन संदिग्ध व्यक्ति कंधे पर बैग लटकाये हुये मकान के बाहर निकलकर सामने खडी एक हरियाणा नंबर की स्कार्पियों में बैठने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल की घेराबंदी देखकर उनमें से दो व्यक्तियों ने पिस्टल निकालकर पुलिस दल पर तानी। बुलेट प्रुफ जैकेट एवं हथियारबंद पुलिस बल द्वारा तत्काल उक्त दोनों को दबोचा जिसमें एक गोरव सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह जिसके पास एक देशी पिस्टल, 10 कारतूस तथा 11 लाख 50 हजार रूपये लूट की राशि कंधे पर लटके बैग में मिली इसी प्रकार दुसरे अपराधी विपिन कश्यप के कब्जे में एक पिस्टल, 10 कारतूस व 20 लाख रूपये नगद बैग से बरामद हुये स्कार्पियो चालक सौगन्ध सिंह मिला जिनसे की गई पुछताछ के आधार पर गौरव सिंह एवं विपिन कश्यप को लूट की घटना का मुख्य अभियुक्त होने व चालक सौगन्ध सिंह को घटना के षडयन्त्र में शामिल होने के कारण गिरफ्तार कर स्कार्पियो गाडी बरामद की गई।
घटना का षडयन्त्र:-प्रारम्भिक पुछताछ में मुख्य आरोपी गौरव सिंह बदरपुर दिल्ली में ढाबा चलाने का कार्य करता है। जिसके शराब की लत एवं सुदखोरी के कारण अत्यधिक कर्जा हो जाने पर गौरव सिंह ने अपने साथी विपिन कश्यप एवं एक अन्य के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई तथा लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये तीन हथियार एवं एक गाडी होण्डा बीआरवी फाईनेन्स कम्पनी से अन्य किसी व्यक्ति के जरिये खरीदी तथा जयपुर आकर विभिन्न बैंको की रैकी की व दो अलग अलग सीनों पर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत उक्त आरोपीयों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है।
जिनसे अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम पते
1. गौरव सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 37 साल निवास ए-13 प्रजापति विहार, पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण
2. विपिन कश्यप पुत्र स्व. रणपाल सिंह जाति कश्यप झीमर उम्र 25 साल निवासी ए-83 ताजपुर, मोहन बाबानगर, बदरपुर नई दिल्ली -44
3. सौगन्ध सिंह पुत्र श्री मोहर सिंह जाति जाटव उम्र 27 साल निवासी ए-12/1 ताजपुर, मोहन बाबानगर, बदरपुर नई दिल्ली -44
  • Powered by / Sponsored by :