मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हैरिटेज समिति की बैठक आयोजित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हैरिटेज समिति की बैठक आयोजित

जयपुर, 17 जून। मुख्य सचिव डी.बी गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हैरिटेज समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में विधायक किशनपोल अमीन कागजी एवं विधायक हवामहल महेश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुये। बैठक में जयपुर शहर को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल करवाने के लिये अभी तक किये गये प्रयासों एवं प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में चाहरदिवारी की सुरक्षा, पार्किंग, निर्माण, हैरिटेज स्वरूप सहित चार दिवारी क्षेत्र के विभिन्न पहलूओं पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में इस बिन्दु पर सर्वसम्मति रही कि जयपुर शहर के हैरिटेज स्परूप को संरक्षित किया जावे । चार दिवारी क्षेत्र के विभिन्न बाजारों के फसाड कन्ट्रोल के संबंध में बनायी गई ड्राफ्ट गाईडलाईन प्रस्तुत की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि इसे जयपुर नगर निगम के सक्षम स्तर से अनुमोदित करवाया जावे । चार दिवारी क्षेत्र में हो रहे निर्माणों से हैरिटेज स्वरूप को होने वाले खतरे पर चिन्ता जाहिर की गई । विधायक महेश जोशी ने प्रस्ताव रखा कि उपयुक्त कानून बनाया जाकर चार दिवारी क्षेत्र को नो कंस्ट्रेक्शन जोन घोषित किया जावे ताकि जयपुर शहर के हैरिटेज लुक को अक्षुण्ण रखा जा सके । साथ ही विभिन्न बाजारों के बरामदों एवं रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में भी जयपुर नगर निगम एवं पुलिस को संयुक्त एवं समन्वित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि यूनेस्को के समक्ष जयपुर के पक्ष को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जावे तथा जयपुर के हैरिटेज स्वरूप को बनाये रखने के लिए सभी विभाग समन्वित कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
  • Powered by / Sponsored by :