24 करोड़ 26 लाख रूपये से जयपुर ग्रामीण के स्कूलो को लगेंगे विकास के पंख - कर्नल राज्यवर्धन

24 करोड़ 26 लाख रूपये से जयपुर ग्रामीण के स्कूलो को लगेंगे विकास के पंख - कर्नल राज्यवर्धन

केन्द्र सरकार द्वारा जयपुर ग्रामीण की स्कूलो के विकास के लिए ग्रामीण आधारभूत विकास कोष (RIDF) व समग्र शिक्षा अभियान (SMSA) मदों से 24 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने इसके लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल एवं पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी शिक्षा के क्षेत्र में देश को नई उंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रयत्नशील है। सरकारी स्कूल के विद्यार्थीयों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।
कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि पूर्व में इन स्कूलों के विकास एवं जयपुर ग्रामीण में शिक्षा के स्तर को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर से कई बार चर्चा व आग्रह किया गया था। इसके परिणामस्वरूप आज लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण के 70 विद्यालयों के लिए 24 करोड़ 26 लाख रूपये स्वीकृत हुए है। अब इन विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर रूम, पुस्तकालय कक्ष सहित अतिरिक्त अध्ययन कक्ष उपलब्ध हो सकेंगे। कर्नल राज्यवर्धन ने इसे भाजपा के सभी पूर्व एवं वर्तमान विधायकों, विधानसभा प्रभारियो, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सामुहिक प्रयासों का परिणाम बताया है।
विधानसभा आमेर में 2 करोड 14 लाख रूपये की लागत से चिताणुकलां, श्यामपुरा, चैंप, चांदावास, सिरोही, जैतपुरा खींची, गुनावता, ईसरावाला। विधानसभा जमवारामगढ़ में 2 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से ताला, लालवास, भावपुरा, जयचन्दपुरा, कल्याणा, आंधी। विधानसभा झोटवाड़ा में 4 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से आसलपुर, आईदान का बास, नीमेड़ा, श्योपुरा, कालख, भोजपुरा कलां, डेहरा, चक बेगस, शुभरामपुरा, आमेर, मानपुर सरवाड, वार्ड नं. 41 विधानसभा कोटपूतली में 4 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से बामनवास, सरूण्ड, मालपुरा, खड़ब, गोपालपुरा, सुन्दरपुरा, जयसिंहपुरा, टसकोला, बुचारा, फतेहपुरा खुर्द, चतुरबुज, विधानसभा फुलेरा में 3 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से हबसपुरा, बरडोटी, श्रीरामपुरा, त्योद, पचकोडिया, रामजीपुराकलां, अनन्तपुरा, किशनगढ़ रेनवाल, विधानसभा शाहपुरा में 4 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से अमरपुरा, भोपावास, देवीपुरा, शेरपुरा, बिदारा, घासीपुरा, जगतपुरा, जैतपुरा, किशनपुरा, जयसिंहपुरा, कुम्भावास, लेट का बास, अमरपुरा, एवं विधानसभा विराटनगर में 4 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से जोधपुरा, खेलना, कैरोड़ी, तुलसीपुरा, चिमनपुरा, जयसिंहपुरा, बरोडिया, ठीकरिया, बेरीबन्द, रघुनाथपुरा, बिहाजर एवं छापुड़ा खुर्द आदि ग्राम पंचायत स्थित राजकीय विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रारम्भ होंगे।
  • Powered by / Sponsored by :