डिब्बों में अस्थाई बढोतरी 03 रेलगाडियों में बढाये गये डिब्बें

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी 03 रेलगाडियों में बढाये गये डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 03 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरि. जनसंपर्क अधिकारी श्री कमल जोशी के अनुसार :-
1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 19.06.18 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 20.06.18 को 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 18.06.18 एवं 20.06.18 को तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 19.06.18 एवं 21.06.18 को 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सैकण्ड मय थर्ड एसी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3. गाडी संख्या 24888/24887, बाड़मेर-हरिद्वार-बाड़मेर लिंक एक्सप्रेस में बाड़मेर से दिनांक 17.06.18 एवं 18.06.18 को तथा हरिद्वार से दिनांक 18.06.18 एवं 19.06.18 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, भटिण्डा, पटियाला, अम्बाला एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
  • Powered by / Sponsored by :