राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान 2018 जयपुर जिले में शनिवार को कोटपूतली के रामसिंहपुरा में लगेगा शिविर

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान 2018 जयपुर जिले में शनिवार को कोटपूतली के रामसिंहपुरा में लगेगा शिविर

जयपुर, 08 जून। जयपुर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में शनिवार, 9 जून को कोटपूतली में ग्राम पंचायत रामसिंपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र, रामसिंहपुरा पर शिविर आयोजित होगा, जबकि सोमवार, 11 जून को जिले में अलग-अलग स्थानों पर 14 शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि सोमवार को बस्सी में ग्राम पंचायत करणगढ़ के लिये राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, करणगढ़, चाकसू में ग्राम पंचायत, बरखेडा के लिए अटल सेवा केन्द्र, बरखेडा, फागी में ग्राम पंचायत हरसूलिया के लिए अटल सेवा केन्द्र, हरसूलिया में शिविर आयोजित होगा। दूदू में ग्राम पंचायत सुनाडिया के लिए अटल सेवा केन्द्र, सुनाडिया, फुलेरा में ग्राम पंचायत सुरसिंहपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र, सुरसिंहपुरा, किशनगढ़ रेनवाल में ग्राम पंचायत ईटावा के लिए अटल सेवा केन्द्र, ईटावा, चौमू में ग्राम पंचायत भूतेडा के लिए अटल सेवा केन्द्र, भूतेड़ा, जमवारामगढ़ में ग्राम पंचायत धौला के लिए अटल सेवा केन्द्र, धौला, शाहपुरा में ग्राम पंचायत टोडी के लिए अटल सेवा केन्द्र, टोडी तथा कोटपूतली में ग्राम पंचायत प्रेमनगर के लिए राजकीय उच्च प्राईवेट विद्यालय, प्रेमनगर में शिविर आयोजित होंगे। जयपुर तहसील में मेगा कैम्प पंचायत समिति मुख्यालय झोटवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र तथा सांगानेर में ग्राम पंचायत भापुरा के लिए पंचायत भवन, भापुरा में शिविर आयोजित होंगे। सांगानेर तहसील में नियमित वाद व ग्राम पंचायत कपूरावाला कैम्प के लिए जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नं. 48 में सुनवाई होगी, जबकि आमेर में ग्राम पंचायत अखैपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र, अखैपुरा में शिविर आयोजित होगा।
  • Powered by / Sponsored by :