भरतपुर व उत्तरप्रदेश से जयपुर शहर व आस-पास के इलाकों में मादक पदार्थ सप्लाई देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

भरतपुर व उत्तरप्रदेश से जयपुर शहर व आस-पास के इलाकों में मादक पदार्थ सप्लाई देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर, 28 जून। पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप में कार्यवाही के लिये अन्तर्गत जयपुर शहर में नशीले एवं मादक पदार्थों की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु श्री अशोक कुमार गुप्ता, अति. पुलिस आयुक्त, प्रथम व श्री योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त (अपराध) के निकट सुपरविजन मे C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की तीन टीमें श्री लखन सिंह खटाणा, श्री सुरेन्द्र यादव पुलिस निरीक्षक, श्री महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया।
सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर व पुलिस थाना बस्सी जयपुर पूर्व के द्वारा दिनांक 27.07.2020 को मादक पदार्थों के तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही कर टाटा टिग्योर व हुण्डई सेन्ट्रो कारों में भरतपुर से तस्करी कर दो कारों में 64 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित अन्तर्राज्जीय तस्कर 1. पंचमूखी उर्फ इन्द्रा, 2. करण सांसी, 3. सुरज बिडाया, 4. अजय कुमार, 5. पंकज यादव को पुलिस थाना बस्सी पर गिरफ्तार किया गया था जिसका अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना कानोता श्री नरेन्द्र खिचड के द्वारा किया जा रहा है।
1. उक्त प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तो व सरगना पंचमूखी उर्फ इन्द्रा से पूछताछ में सामने आया कि उक्त द्वारा गांजा को भरतपुर से रामवतार सिंह व भूपेन्द्र सिंह से डिलीवर किया गया है। जिनकी तलाश हेतु सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर से दो टीमें श्री महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, सउनि राजेश कुमार, हैड कानि श्री पवन काजला, उम्मेद सिंह, कानि नेमीचन्द, राजकुमार की गठित की जाकर भरतपुर व उत्तरप्रदेश बार्डर के आस-पास संभावित स्थानों पर रवाना की गई।
2. गठित टीम के द्वारा लगातार तलाष कर अभियुक्त 1. रामवतार सिंह पुत्र श्री चन्द्रभान सिंह जाति जाट उम्र 36 साल निवासी गांव आंगई पुलिस थाना बलदेव जिला मथूरा उत्तरप्रदेश, 2. भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री यादराम सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी गांव हन्तरा थाना लखनपुर जिला भरतपुर को भरतपुर से डिटेन कर पेश किया। दुसरी टीम लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों की आसूचना हेतु भरतपुर में मुकिम रखी गई।
3. अभियुक्त रामवतार सिंह व भूपेन्द्र सिंह को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया तथा मादक पदार्थ तस्करी के प्रयोग मे ली गई कार स्वीफ्ट डिजायर व पंचमूखी उर्फ इन्द्रा सांसी को गांजा बेचान की विक्रय राषि 6,00,000/- रूपये बरामद किये गये हैं।
आरोपीगणो से पूछताछ में निम्न खुलासा हुआ है:-
1. गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व से चल रहे हैं वांटेड:- गिरफ्तार महिला तस्कर पंचमूखी उर्फ इन्द्रा सांसी जो पुलिस थाना चाकसू में प्रकरण संख्या 11/2020 में मादक पदार्थ गांजा तस्कर को बेचने में वांछित चल रही है इसी प्रकार अभियुक्त रामवतार सिंह भी पुलिस थाना बस्सी के प्रकरण संख्या 181/2020 में अजय कुमार लोधा, इमरान खान व बृजपाल सिंह के कब्जे से दिनांक 13.06.2020 को जब्त किये गये 51 किलो 910 ग्राम गांजा में वांछित चल रहा है।
2. मुख्य तस्कर भांग के ठेके के आस पास से करते है मार्केटिंग:- गिरफ्तार अभियुक्त रामवतार सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह दो साल पहले जयपुर में में आकर जयपुर को मादक पदार्थ का हब बनाने के लिये भांग के ठेको के आस पास आकर नशे के आदी लोगों से सम्पर्क साधकर नशे का काम करने वाले लोगों के बारे मे जानकारी जूटाकर जयपुर में गांजे की सप्लाई करने लगा।
3. सुनसान जगह राजस्थान- उत्तरप्रदेश बार्डर पर बनाते हैं गोदाम:- तस्कर रामवतार सिंह से पूछताछ पर सामने आया कि वह करीब दो साल से गांजा काक काम कर रहा है एवं उत्तर प्रदेश के तस्करों से मांग के अनुसार काफी मात्रा में माल मंगवाकर उसका भण्डारण सुनसान जगह राजस्थान- उत्तरप्रदेश बार्डर पर करते हैं तथा वहां से जयपुर व आस पास के जिलों में मांग के अनुसार स्वयं की गाडी में रखकर हाईवे पर चलते हुये ही सूनसान स्थानों पर डिलीवरी करते हैं। गोदाम के संबंध में तस्दीक हेतु दो टीमें भरतपुर में मुकिम हैं तलाष जारी है।
4. लेडी तस्कर पंचमुखी उर्फ इन्द्रा दोस्त बनाकर करवाती है तस्करी:- लेडी तस्कर पंचमूखी उर्फ इन्द्रा जो हाई प्रोफाईल रहन सहन कर रही है जो पहले अपने पति के साथ तस्करी करती थी लेकिन पिछले दो साल से आपसी अनबन के बाद अलग रहने लगी तथा तस्करी के लिये नये-नये युवा पढने वाले लडको से दोस्ती कर उनको साथ ले जाकर माल भरतपुर व उत्तरप्रदेश से लेकर आती है तथा स्वयं ही उनके साथ जयपुर में जगह जगह डिलीवरी देते हैं।
5. तस्करी मे लिप्त जीजा- साला व भाई- बहिन की जोडी:- पुछताछ से सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त रामवतार सिंह व भूपेन्द्र सिंह सगे जीजा- साला है। इसी प्रकार दिनांक 27.06.2020 को गिरफ्तार की गई महिला तस्कर पंचमुखी उर्फ इन्द्रा सांसी तथा सुरज बिडाया दोनों बहिन-भाई है जो साथ में मिलकर तस्करी का काम करते हैं।
6. आरोपी रामवतार सिंह से पुछताछ में सामने आया कि आरोपी उडीसा व आन्ध्रा के तस्करों के सम्पर्क में होकर मादक पदार्थ गांजा की बडी खेप भरतपुर व उत्तरप्रदेश के बार्डर इलाकों में मंगवाते है तथा जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर इलाकों में सप्लाई करते हैं।
7. अभियुक्त रामवतार सिंह जो मथूरा का रहने वाला है तथा ससुराल भरतपुर में जो अपने साले के साथ मिलकर तस्करी करता है तथा मादक पदार्थ गांजा के साथ राजस्थान में पकडे जाने पर उत्तरप्रदेश चले जाते है तथा उत्तरप्रदेश में कार्यवाही होने पर राजस्थान में आकर ठिकाना बदल लेते हैं, जिसके कारण से पुलिस से बच निकलते हैं ।
8. दिनांक 27.06.2020 को गिरफ्तार अभियुक्तो को आज दिनांक को पेश न्यायालय कर लेडी तस्कर पंचमूखी उर्फ इन्द्रा को रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे जयपुर शहर के अन्य मादक पदार्थ तस्करों की संलिप्तता के बारे में अनुसंधान जारी है।
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान आयुक्तालय जयपुर द्वारा कुल 327 प्रकरण दर्ज कर कुल 409 अभियुक्त को गिरफ्तार किये जा चूके है।
  • Powered by / Sponsored by :