ई-मित्र कियोस्क एवं दिव्यांगजनों हेतु प्रसाधन कक्ष का शुभारम्भ

ई-मित्र कियोस्क एवं दिव्यांगजनों हेतु प्रसाधन कक्ष का शुभारम्भ

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय भवन में देवर्षि श्री कलानाथ शास्त्री एवं वरिष्ठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री घासीलाल ने मुख्यालय परिसर में राज्य सरकार द्वारा स्थापित किये गये ई-मित्र कियोस्क का विधिवत उद्घाटन किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार इस ई-मित्र कियोस्क से रेलकर्मियों को राज्य के 78 विभागों की लगभग 450 से अधिक सुविधाओं का लाभ ले पायेगे।
1. उक्त सेल्फ सर्विस मशीन द्वारा आमजन को ऑनलाईन बिल भरने की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिससे आमजन के बिल वास्तविक समय पर अपडेट हो जायेगें।
2. उक्त सेल्फ सर्विस मशीन द्वारा नल, बिजली, टेलीफोन व मोबाईल के पोस्टपेड बिल जमा करने की सुवधि प्रदान की जायेगी।
3. उक्त सेल्फ सर्विस मशीन द्वार आम नागरिक अपने मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, राषन कार्ड, भामाशाह कार्ड के प्रमाणित प्रिन्ट भी कर सकता है।
4. उक्त सेल्फ सर्विस मशीन के माध्यम से सरकार द्वार समय-समय पर निकली भर्तियों की ऑनलाईन फीस जमा कर टोकन प्राप्त किया जा सकता है।
5. उक्त सेल्फ सर्विस मषीन द्वारा किसी भी ट्रांजेक्शन की रसीद हाथो-हाथ प्राप्त होगी।
6. उक्त सेल्फ सर्विस मषीन द्वार रूपये 10 के गुणांक में ही राशि स्वीकार की जायेगी।
इसके साथ ही श्री शास्त्री जी एवं कार्यालय अधीक्षक हरमन मीणा द्वारा मुख्यालय परिसर के भूतल पर स्थापित किये गये दिव्यांगजनों हेतु प्रसाधन कक्ष की भी शुरूआत की गई।
  • Powered by / Sponsored by :