डिब्बों में अस्थाई बढोतरी-06 जोड़ी रेलगाडियों में बढाये डिब्बें

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी-06 जोड़ी रेलगाडियों में बढाये डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 06 रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसारः-
1.गाडी संख्या 19027/19028, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 06.04.19 से 25.05.19 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 08.04.19 से 27.05.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर जं., मेडता रोड, लुधियाना, पठानकोट कैट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2.गाडी संख्या 22949/22950, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 03.04.19 से 29.05.19 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक
04.04.19 से 30.05.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, फालना, अजमेर, रींगस, श्रीमाधोपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3.गाडी संख्या 19573/19574, ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से दिनांक 01.04.19 से 27.05.19 तक एवं जयपुर से दिनांक 02.04.19 से 28.05.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः द्वारका, राजकोट, आबूरोड, मारवाड़ जं., अजमेर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
4.गाडी संख्या 22915/22916, बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 01.04.19 से 27.05.19 तक एवं हिसार से दिनांक 02.04.19 से
28.05.19 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर, मेडतारोड, रतनगढ, सादुलपुर एवं अन्य स्टेशनों के के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सैकण्ड एसी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
5.गाडी संख्या 22931/22932, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 05.04.19 से 31.05.19 तक (दिनांक 10.05.19 को थर्ड एसी को छोड़कर) एवं जैसलमेर से दिनांक 06.04.19 से 01.06.19 तक (दिनांक 11.05.19 को थर्ड एसी को छोड़कर) 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः बडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, जोधपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
6.गाडी संख्या 22933/22934, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 01.04.19 से 27.05.19 तक जयपुर से दिनांक 02.04.19 से
28.05.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः कोटा, रतलाम, बडोदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
  • Powered by / Sponsored by :