देश में कोरोना संक्रमण के 89,019 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 47,827 रेकॉर्ड नए मरीज मिले

देश में कोरोना संक्रमण के 89,019 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 47,827 रेकॉर्ड नए मरीज मिले

देशभर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है । पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 89,019 नए मामले सामने आए हैं और 713 लोगों की मौत हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 44,176 लोग ठीक हुए हैं ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के बाद पिछले साल से अबतक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 मरीज सामने आ चुके हैं । इन मरीजों में से 1 करोड़ 15 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके है जबकि 1 लाख 64 हजार 110 लोगों की मौत हो गई। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण के 6.55 लाख एक्टिव केस है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अबतक 7 करोड़ 30 लाख 54 हजार 295 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा हालात चिंताजनक हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को सबसे ज्यादा 97,860 मरीज मिले थे, इसके बाद यह आंकड़ा कम होना शुरू हो गया था। पिछले 24 घंटे महाराष्ट्र में 481 लोगों की मौत हुई है। वहीं पंजाब में 57, छत्तीसगढ़ में 43, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16, केरल और दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12, गुजरात में 11 और हरियाणा में 10 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 55,379, तमिलनाडु में 12,750 , कर्नाटक में 12,591, दिल्ली में 11,050, पश्चिम बंगाल में 10,335, उत्तर प्रदेश में 8,836, आंध्र प्रदेश में 7,225 और पंजाब में 6,983 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो गई है।
ठाणे में 4,371 नये मामले, 15 की मौत
कोरोना (Corona) से ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra) की हालत चिंताजनक है | एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले प्रतिदिन 50,000 के करीब होने जा रहे हैं | कड़े कदम उठाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है | मुंबई में 8832 और महाराष्ट्र में 47,827 रेकॉर्ड नए मरीज मिले।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 4,371 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,27,732 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले शुक्रवार को सामने आए। वायरस संक्रमण से 15 रोगियों दम तोड़ने के बाद जिले में कोविड-19 से मृतक संख्या 6,525 पहुंच गई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें 75 साल से अधिक उम्र के लोगों, दिव्यांगों और बिस्तर से उठने में असमर्थ लोगों को घर जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता का कोर्ट से अनुरोध है कि वह इस संबंध में केंद्र, महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को निर्देश दे।
2 दिन में होगा लॉकडाउन का फैसला
उधर महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए अगले 2 दिन में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया जा सकता है। सीएम उद्धव ठाकरे ने इसे लेकर चेतावनी दी। उन्होंने शुक्रवार रात को राज्य को संबोधित करते हुए कहा, कोरोना संक्रमण पहले से ज्यादा बढ़ गया है और लॉकडाउन की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं। उद्धव ने कहा, हम लगातार विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर रहे हैं । अगले 2 दिन में राजनीतिक पार्टियों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों से इस पर चर्चा कर फैसला लेंगे ।
  • Powered by / Sponsored by :