टोंक रोड पर जेडीए स्वामित्व की 25 बीघा बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त

टोंक रोड पर जेडीए स्वामित्व की 25 बीघा बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त

जयपुर, 11 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए टोंक रोड पर बंबाला पुलिया के नजदीक जेडीए स्वामित्व की 25 बीघा बेश कीमती भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवा कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । इसी तरह कार्रवाई करते हुए बस्सी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए कार्यवाही में रुकावट डालने पर 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एफ आई आर दर्ज करवाई गई।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन -8 में टोंक रोड पर बंबाला पुलिया से लगती हुई जेडीए स्वामित्व की बेशक़ीमती क़रीब 25 बीघा सरकारी भूमिपर अतिक्रमण कर बनायी गई 5 दुकानें-थडियों, 29 छप्परनुमा अतिक्रमण, 4 मवेशियों केबाड़े आदि को हटाया जाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ।
उन्होंने बताया कि जोन-13 में ग्राम - गुढा फ्याल्यावास तह.- बस्सी में क़रीब 1 बिघा 6 बिस्वा ग़ैर मुमकिन शमशान भूमि पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा काश्त को ध्वस्त कर अवैध क़ब्ज़े से मुक्त करवाया गया । कार्रवाई के दौरान गाँव के नाथू नामक व्यक्ति ने जबरन क़ब्ज़ा कर लंबे समय से इस पर क़ब्ज़ा काश्त कर रहा था, उस व्यक्ति एवं उसके साथियों ने प्रवर्तन दस्ते व पुलिस जाप्ते द्वारा की जा रही कार्रवाई में रूकावट डालने, हाथापाई करने के प्रयास एवं धमकियां देने पर कानोता और बस्सी पुलिसद्वारा 9 पुरूषों एवं 4 महिलाओं को मौक़े से गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध धारा 147, 332, 353 व 34 IPC में थाना -कानोता पर प्रवर्तन अधिकारी श्री अनिल शर्मा की तरफ़से मुक़दमा दर्ज करवाया गया । ये कार्रवाई अनिल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक प्रवर्तन केनेतृत्व में संपादित की गई ।
  • Powered by / Sponsored by :