विश्व तम्बाकू प्रतिषेध दिवस पर रैली का हुआ आयोजन

विश्व तम्बाकू प्रतिषेध दिवस पर रैली का हुआ आयोजन

धौलपुर 31 मई, विश्व तम्बाकू प्रतिषेध दिवस के अवसर विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारत स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों व नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। रैली को जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने रवाना किया । इस अवसर पर शक्ति सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महावीर महावर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जनार्दन सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डा. डी.पी.एस.कोठारी, चन्द्रशंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. भारत स्काउट एण्ड गाईड, अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायिक कर्मचारी तथा काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे । रैली जिला न्यायालय परिसर से होते हुए जगन टाकिज, कप्तान बाबू की कोठी, लाल बाजार होते हुए सुभाष पार्क पहॅुची। नर्सिंग स्टाफ व भारत स्काउट-गाईड के छात्रा हाथों में विभिन्न प्रकार के नारों की तख्तियां, बैनर व पोस्टर्स लिये हुए नारे लगाते हुए सुभाष पार्क तक गये, जहाँ पर रैली का समापन किया गया । रैली के समापन के पश्चात् सुभाष पार्क परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनार्दन सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, चन्द्रशंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. भारत स्काउट एण्ड गाईड ने शिविर में सम्बोधित कर धूम्रपान व तम्बाकू से होने वाली हानियों के बारे में उपस्थितजन को अवगत कराया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व चिकित्सा विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रचार-सामग्री पोस्टर, पम्पलेट्स, फोल्डर आदि का वितरण किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :