तकनीकी प्रशिक्षण के लिए पुनः स्वर्णिम अवसर

तकनीकी प्रशिक्षण के लिए पुनः स्वर्णिम अवसर

धौलपुर 14 अक्टूबर। केन्द्र एवं राज्य सरकार की कौशल प्रशिक्षण योजनान्तर्गत तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धौलपुर, बाड़ी व सैपऊ में रिक्त रही सीटों व्यवसाय प्लबर, आर्केटेक्चरल ड्राफ्ट्समैनशिप, वैल्डर, डीजल मैकेनिक इत्यादि में समस्त दसवीं उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए पुनः एक बार प्रवेश के लिए स्वर्णिम अवसर सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। आचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़ी ने बताया कि अभ्यार्थी सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धौलपुर, बाड़ी एवं सैपऊ में रिक्त सीटों की सूचना प्राप्त कर राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरकर आवेदन पत्र प्रिन्ट मय योग्यता दस्तावेज अंकतालिका मय प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र आईडी इत्यादि की छायाप्रति सहित सम्बन्धित राजकीय औद्योगि प्रशिक्षण संस्थान में व्यक्तिशः 21 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तक जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को ही मध्यान्ह 2 बजे से वरियाता के अनुसार अभ्यार्थी अपने समस्त मूल दस्तावेजों एवं निर्धारित शुल्क 3 हजार 450 रूपये के साथ सम्बन्धित राजकीय संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश पा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पश्चात शुल्क के साथ समस्त प्रमाण पत्र भी संस्थान में जमा कराने होगें। छात्राओं को प्रशिक्षण शुल्क में सरकार द्वारा छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि तकनीकी प्रशिक्षण के द्वारा विभिन्न विभागों की सरकारी व विभिन्न उद्योगों एवं स्वरोजगार के अवसरों तथा साथ-साथ दसवी योग्यता वाले आईटीआई उत्तीर्ण बारहवीं समकक्षता पाॅलिटेक्निक में सीधा प्रवेश समय की बचत के साथ उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए प्रशिक्षण के स्वर्णिम अवसर को नहीं जाने दें और इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपना प्रवेश कराऐं।
  • Powered by / Sponsored by :