गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये मनरेगा के समय में परिवर्तन

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये मनरेगा के समय में परिवर्तन

धौलपुर, 7 जून। अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अनुपालना में राज्य में गर्मी के मौसम को देखते हुये महात्मा गांधी नरेगा येाजनान्तर्गत कार्य का समय प्रातः 6.00 से दोपहर 2.00 बजे तक (प्रातः 10.00 से 11.00 बजे विश्रामकाल) सहित या प्रातः 6.00 से दोपहर 1.00 बजे (बिना विश्रामकाल) निर्धारित किया गया था।
जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा एवं जिला कलक्टर नेहा गिरी ने बताया कि जिले का तापमान सर्वाधिक 49 डिग्री रहने एवं आगामी दिवसों में तापमान और भी बढने की सम्भावना को देखते हुये जिले में महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य का समय प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे, बिना विश्रामकाल किया जाता है साथ ही यदि कोई श्रमिक समूह, समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्य स्थल छेाड सकता है।
  • Powered by / Sponsored by :