परिवहन कार्यालय में किया वृक्षारोपण

परिवहन कार्यालय में किया वृक्षारोपण

धौलपुर 5 अगस्त, जिला परिवहन कार्यालय के प्रागंण में जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में समस्त जिला परिवहन कार्यालय के कार्मिकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शनिवार को वृक्षारोपण किया। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सकें। उन्होंने बताया कि वृक्ष पृथ्वी के श्रृंगार है तथा पक्षियों के लिए भोजन व आश्रय है फलदार पेड़ों से लाखो पक्षियों को भोजन मिलता है तथा पीपल व बरगद के वृक्ष रात दिन आॅक्सीजन उत्सर्जित कर वातावरण को शुद्ध बनाने में विशेष योगदान देते है। इस अवसर पर कार्यालय प्रागंण में पीपल, बरगद, शीशम, आम, गुलमौहर, चांदनी, कनैर, नीम, कंरज, जामुन, गूलर आदि के करीब 60 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कार्मिकों को भविष्य में भी वृक्षारोपण करते रहने का आह्वान कर धन्यावद ज्ञापित किया।
  • Powered by / Sponsored by :