स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करें : - पर्यवेक्षक

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करें : - पर्यवेक्षक

धौलपुर, 15 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव भयमुक्त संपन्न कराने के लिये जिला परिषद सभाकक्ष में एरिया मजिस्ट्रेट, जौनल मजिस्ट्रेट, पुलिस मोबाइल पार्टी की संयुक्त बैठक का आयोजन चुनाव पर्यवेक्षक डॉ शिव प्रसाद सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक डॉ0 शिव प्रसाद ने कहा कि एरिया मजिस्ट्रेट, जौनल मजिस्ट्रेट, पुलिस मोबाइल पार्टी एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत आम चुनाव को सक्रिय रहकर सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि सभी जौनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करना सुनिश्चित करें। पोलिंग स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखकर निर्माण कार्य सामग्री को हटवाना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा के साथ साथ वेरीकेटींग कार्य को अवश्य देंखे। अपने क्षेत्र में जाकर फीड बैक लेना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सरपंच चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन द्वारा कराया जा रहा है। सरपंच पद के लिए की जाने वाली मतगणना की व्यवस्था को आवश्यक रूप से देख लें। मतदाता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें। चुनाव अच्छी व्यवस्थाओं के साथ किया जा रहा है। फिर भी आपको आने वाली समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराना आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने समस्त जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना कराने, पंचायत राज अधिनियम 1994 के अनुसार कार्य करने,लोकप्रतिधित्व अधिनियम 1951की पालना कराने एवं गडबडी करने पर भारतीय दंड संहिता के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने पंचायत समिति सरमथुरा, बसेड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा में बनाये गये मतदान केन्द्रों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिस मतदान केन्द्र पर रैम्प नही है उन मतदान केन्द्रों को लेवल कराएं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। जौनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस मोबाइल पार्टी का फीडबैक लेकर कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ नम्बर एवं वार्ड नम्बर अंकित होना चाहिए। सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए लगाये गये हैलोजन को भी चैक किया जाये ।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने, ज्यादा गडबडी होने पर तुरंत सूचना करने,आवंटित मुख्यालय नहीं छोडने एवं पंचायती राज सस्थाओं के चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरन्त उच्चाधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो पुलिस जवान एवं मतदान केन्द्र पर पांच जवान लगाये गये है। संवेदनशील 25 ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। अंतर्राज्य सीमा पर 6 नाके लगाये गये है जिन पर एक चार का जाब्ता 24 घंटे तैनात है। जिला मुख्यालय पर सौ जवान रहेंगे। मोबाइल पार्टियों ने एक तीन का जाब्ता लगाया गया है। जौनल मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेटों के साथ भी पुलिस के जवान तैनात किए गए है। उच्च अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही कंट्रोल रूम को भी सूचना दें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा सहित एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस मोबाइल पार्टी व बाहर से लगाये गये पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :