जुलाई माह में शुरू होने वाले टीका करण अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

जुलाई माह में शुरू होने वाले टीका करण अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

धौलपुर 12 अप्रेल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जुलाई में शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर आज जिले के स्वास्थ्य भवन पर शहरी क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं एएनएम की कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने चिकित्सा कर्मिको को सम्बोधित करते हुए जुलाई माह से शुरू होने वाले नियमित टीकाकरण अभियान जानकारी दी। उन्होंने बताया की इस अभियान के अंतर्गत नौ माह से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को खसरा-रुबेला के टीके लगेंगे। इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गत 10 एवं 11 अप्रेल को जयपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर्स की एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। जुलाई माह से शुरू हो रहे नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत खसरा-रुबेला अभियान चलाया जायेगा। यह टीका खसरा-रुबेला के ख़तरों को रोकने का सशक्त तरीका हैं। उन्होंने बताया खसरा जानलेवा एवं तीव्र गति से फैलने वाला संक्रामक रोग हैं जिससे बच्चों में निमोनिया,दस्त एवं मस्तिष्क में संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। उन्होंने कहा की हम सब को मिलकर एक कार्य योजना के अंतर्गत इस अभियान की सफलता के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक शशांक वशिष्ठ ने उपस्थित एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की एंट्री पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर आवश्यक रूप से करने तथा महीने के चैथे गुरुवार को आयोजित होने वाले प्रसूति नियोजन दिवस पर गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में एनीमिया मुक्त धौलपुर अभियान पर भी चर्चा की गई। उन्होंने सभी एएनएम को इसके लिए अपने अपने क्षेत्र में सभी महिलाओं, किशोर-किशोरियों और बच्चों की खून की जाँच करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।
  • Powered by / Sponsored by :