मीजल्स-रुबेला अभियान की सफलता के लिए सभी की हो सक्रिय सहभागिता

मीजल्स-रुबेला अभियान की सफलता के लिए सभी की हो सक्रिय सहभागिता

धौलपुर 4 जून, चिकित्सा विभाग द्वारा आगामी 22 जुलाई से शुरू किए जा रहे मीजल्स-रुबेला टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए जिला कलेक्टर महोदया द्वारा गठित जिला कोर कमेटी की बैठक का आयोजन आज जिले के स्वास्थ्य भवन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई माह से शुरू हो रहे टीकाकरण महाभियान में चिकित्सा विभाग के साथ साथ शिक्षा, आइसीडीएस विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओ के सहयोग से ही हम इस अभियान में हम शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की इस अभियान में विशेष भूमिका रहेगी। साथ ही उन्होंने आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जमीनी स्तर पर खसरा रुबेला टीकाकरण अभियान के प्रति जन जागरूकता पैदा करवाने का आव्हान किया। बैठक के दौरान आरसीएचओ डॉ. शिव कुमार शर्मा ने टीकाकरण अभियान का परिचय दिया।साथ ही अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला उन्होंने एक माइक्रोप्लान बना कर इस अभियान की सफलता के लिए कार्य करने की जरुरत बताई। बैठक दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किये गए कार्या की भी समीक्षा की गई। बैठक में डॉ. शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण से सम्बंधित फ़ार्म 1 के सम्बंध में की गई प्रगति पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने अभियान की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की भी जरूरत बताई। गौरतलब है कि सम्पूर्ण राज्य में 22 जुलाई से मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है जिसके तहत जिले के 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 4 लाख बच्चों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। बैठक के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक शशांक वशिष्ठ सहित चिकित्सा, शिक्षा, आईसीडीएस, अल्पसंख्यक विभाग के साथ साथ अनेक सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :