मेडीकल बोर्ड करेगा जांच-नोड़ल अधिकारी प्रशिक्षण

मेडीकल बोर्ड करेगा जांच-नोड़ल अधिकारी प्रशिक्षण

धौलपुर 11 अप्रेल, लोकसभा चुनाव 6 मई की तैयारियों के सन्दर्भ में चुनाव ड्यूटी में लगे पीठासीन, मतदान अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़ी रोड़ धौलपुर में चल रहा है जिसमें विभिन्न कार्मिकों की ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगायी गयी है परन्तु कर्मचारियों द्वारा बीमारी, शादी एवं अन्य वजहों के प्रार्थनापत्रा नोड़ल अधिकारी मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण को दिये जा रहे हैं और वे चुनावी ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं।
नोड़ल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर शिवचरण मीना ने बताया कि रामगोपाल प्रधानाध्यापक राउप्रावि नगरघटा राजाखेडा, इकरार अहमद सहायक कर्मचारी पीएचईडी धौलपुर, गंगाराम सहायक कर्मचारी राउप्रावि चाडियान का पुरा राजाखेडा की मेडीकल जांच के लिये मेडीकल बोर्ड गठित करने हेतु प्रमुख चिकित्सा अधिकारी धौलपुर को पत्रा लिखा गया है तथा कार्मिकों को पाबन्द किया गया है कि वे 12 अप्रेल को प्रातः 11 बजे मेडीकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में समस्त कार्मिक अपनी कर्तव्य निष्ठा का निर्वहन कर निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव कार्य सम्पादित करावें तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।
  • Powered by / Sponsored by :