राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की ईवीएम शंकाओं का किया समाधान

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की ईवीएम शंकाओं का किया समाधान

धौलपुर 13 फरवरी, जिला कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ईवीएम वीवीपैट कार्यशाला में स्वीप की गतिविधियों की जानकारी एवं ईवीएम कार्य प्रणाली तथा वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन स्वीप प्रभारी अधिकारी शिवचरण मीणा के निर्देशन में किया गया। कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक अतुल चौहान ने कंट्रोल यूनिट के प्रदर्शन खंड पर आने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मतदान से लेकर परिणाम जानने तक की प्रक्रियाओं को दिखाया । बसपा के जिलाध्यक्ष हरिओम सौराना ने ईवीएम की सीलिंग प्रक्रिया पर प्रश्न किए जाने पर प्रशिक्षक चौहान द्वारा पिंक पेपर सील, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग तथा ऐड्रेस टैग के द्वारा सीलिंग प्रक्रिया की सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने वीवीपैट के अधिक खराब होने तथा मतगणना कराए जाने का प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया एवं मतदान प्रक्रिया के मध्य मशीन के खराब होने पर मॉक पोल पुनः कराए जाने की बात कही, इसके जवाब में प्रशिक्षक चौहान ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान ईवीएम में से किसी एक के खराब होने पर पूरे सेट को तथा वीवीपेट खराब होने पर केवल बीवीपैट ही बदला जाता है । जब पूरा सेट बदला जाता है तो मॉक पोल प्रक्रिया किया जाना आवश्यक होता है, जिसका रिकॉर्ड भी पीठासीन अधिकारी द्वारा संधारित किया जाता है । कार्यशाला में पंचायत प्रसार अधिकारी होतम सिंह द्वारा स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी देकर उनके सहयोग की अपेक्षा की ।
  • Powered by / Sponsored by :